रांची, जून 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। रातू थाना पुलिस ने चटकपुर में आकाश ज्वेलर्स में लूटपाट में विफल रहने पर संचालक को गोली मारकर जख्मी करने के आरोपी चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। वह बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू रामनगर का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर आभूषण विक्रेता को गोली मारने में उपयोग पिस्तौल भी बरामद किया है। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी चंदन सहयोगी और एदलहातू निवासी विक्की कुमार के साथ पिछले 18 अप्रैल को दिन में चटकपुर के सिंह मार्केट स्थित आकाश ज्वेलर्स पहुंचा था। संचालक व पंडरा ओपी के देवी मंडप रोड में रहने वाले बसंत कुमार को हथियार के बल पर अपने कब्जे में कर लिया था। इसके बाद अपराधी ने दुकान के एक छोर पर रखे लॉकर को खोलने का दबाव बनाया, जिसमें सोना और चांदी के आभूषण रखे हुए थे। प्रतिकार करन...