रांची, जून 3 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की चटकपुर पंचायत में मंगलवार को जल जीवन मिशन में चल रही कार्य की जांच को लेकर केन्द्रीय जांच कमेटी पहुंची। केन्द्रीय टीम का नेतृत्व कर रही केन्द्रीय नोडल अधिकारी ऋचा पांडेय ने ग्रामीणों से बात कर जल जीवन मिशन की जानकारी ली। बैठक में चटकपुर के दो गांव और सुंडील पंचायत के तीन गांव की ग्राम स्वच्छता समिति की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान चटकपुर पंचायत के मुखिया विक्की लोहरा ने केन्द्रीय टीम को हर घर नल से जल योजना की जानकारी दी। इसके बाद केन्द्रीय टीम ने जलमीनार से पेयजलापूर्ति को देखा। चटकपुर मुखिया ने बताया कि हम लोगों ने केन्द्रीय टीम को नदी का निरीक्षण कराते हुए चेकडैम निर्माण की बात कही। इससे पाइप लाइन द्वारा पंचायत में जलापूर्ति संबंधित अपनी मांग रखी। केन्द्रीय नोडल अधिकारी राजेश बंसल ने पेयजल संरक्...