रांची, अप्रैल 20 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चटकपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी कारोबारी बसंत वर्मन को गोली मारनेवाले दोनों अपराधी 60 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि चटकपुर में प्रतिदिन कहीं ना कहीं घटना होती है। क्षेत्र में कई बार प्रशासन से टीओपी की मांग की गई, परंतु आज तक टीओपी नहीं मिली। चटकपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सह मुखिया विक्की लोहरा ने कहा कि चटकपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। पहले यहां पर पुलिस रहती थी, परंतु लोकसभा चुनाव के पहले यहां से पुलिस हटा ली गई। विक्की लोहरा ने तत्काल चटकपुर में टीओपी बनाने की मांग की है। वही व्यापारी संघ के सचिव अनुज कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष राजदीप पांडेय और संगठन मंत्री रामअवतार साव ने भी कहा कि क्षेत्र में अपराधी हावी हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान हटाई गई...