प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- दादा की तेरहवीं में दिल्ली से घर आया किशोर चचेरे भाई संग शौच जाने के दौरान गुरुवार शाम नाले में डूब गया। दूसरे दिन शुक्रवार को उसका शव बरामद हो सका। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। लालगंज कोतवाली के नयापुरवा लोहंगपुर निवासी हरिश्चन्द्र सरोज परिवार के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा आशु, 17 वर्षीय छोटा बेटा आशीष उर्फ चंदा भी साथ रहते थे। आशीष इंटर की पढाई कर रहा था। वह अपने बाबा बद्रीप्रसाद सरोज की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार वालों के साथ गुरुवार को दिल्ली से घर आया था। आशीष शाम को बाजार चला गया और वहां से लौटने के बाद करीब छह बजे अपने चचेरे भाई 21 वर्षीय दीपक के साथ गांव से पांच सौ मीटर दूर केदौरा गांव के अंत्येष्टि स्थल के पास स्थित नाले के पास शौच के लिए च...