पटना, जनवरी 12 -- पुलिस ने धनरुआ में अपने चचेरे भाई पर गोली चलाने वाले कुख्यात तरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आठ फीट जमीन के विवाद में उसने भाई पर गोली चलाई थी। घटना के बाद से वह फरार था। एसटीएफ की सूचना पर धनरुआ के चकजोहरा निवासी तरुण कुमार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उस पर पटना और नालंदा में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के सात मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धनरुआ के चकजोहरा निवासी नीतीश कुमार का चाचा के साथ जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में वर्ष 2008 में चचेरे भाई तरुण कुमार ने नीतीश के बड़े भाई नवीन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पीड़ित का परिवार फतुहा में मकान बनाकर रहने लगा, जबकि चाचा ने गांव में मकान बना लिया। चाचा का परिवार रास्ते के लिए नीतीश की निजी जमीन से आठ फुट जमीन मां...