जसपुर, सितम्बर 18 -- उधम सिंह नगर जिले में बीते दिन हुई 14 साल की बच्ची की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रेप के बाद हत्या किसी और ने नहीं, बच्ची के चचेरे भाई ने की थी। उसने पहले दुष्कर्म किया और फिर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ब्लेड और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। जसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी मंगलवार दोपहर बाद पशुओं के लिए चारा लाने खेत पर गई थी। देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई। इस दौरान उस का खून से लथपथ शव एक खेत में मिला था। यह भी पढ़ें- शादी का वचन देकर नैनीताल घुमाने के बहाने लाया, रेप के बाद छोड़ा किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या, पॉक्सो समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए ...