मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- यूपी के मिर्जापुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक चचेरे भाई ने बहन को सुनसान जगह ले जाकर दोस्तों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। खून बहता देख तीनों भाग निकले। किसी तरह किशोरी घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीनों किशोरों को हिरासत में ले लिया। वहीं, किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। ये मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अमर बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार की शाम एक किशोर अपनी 13 वर्षीय चचेरी बहन को बहला-फुसलाकर एकांत में ले गया। जहां पर दो लड़के का पहले से इंतजार कर रहे थे। उन तीनों ने बच्ची से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। बालिका का रक्तस्राव देख तीनों भाग निकले। बालिका किसी तरह घर घर पहुंची और सारी...