मुरादाबाद, मार्च 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हरोरा में चचेरे भाई को मारपीट कर घायल करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गांव के सत्येंद्र पुत्र सोरन सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा कि उनके चचेरे भाई रोहित के साथ तेरह मार्च को गांव के ही विकास, गुड्डू, हिमांशु, पंकज आदि मारपीट कर रहे थे। जब उन्होंने अपने चचेरे भाई को बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जब उनके भाई श्यामेंद्र और नीलम ने बचाव किया तो उन्हें भी बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया, जिससे उनके भाई श्यामेंद्र के बुरी तरह से चोटें आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...