लखनऊ, मई 15 -- नगराम के बजगहिया में पुश्तैनी जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में घायल किसान ने गुरुवार को निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। किसान पर आठ मई को चचेरे भाई ने हमला किया था। मारपीट में दर्ज हुए मुकदमे में किसान की मौत पर गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई गई है। बजगहिया निवासी किसान माताफेर (60) के चचेरे भाई रविंद्र ने पुश्तैनी जमीन में से अपना हिस्सा एक कंपनी को बेच दिया था। आठ मई को रविंद्र ने माताफेर के साथ रिश्तेदार शत्रोहन की जमीन को ट्रैक्टर से जोतना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर माताफेर के साथ चचेरे भाई राम बहादुर, राज बहादुर, राजू, सुंदरलाल और शत्रोहन मौके पर पहुंचे। रविंद्र को समझाने पर आरोपित ने हमला कर दिया। माताफेर को बुरी तरह से पीटा। जिससे किसान के सीने में अंदरुनी चोट लग गई। बेटे अतुल के मुताबिक पिता का इलाज निजी नर्सिं...