शाहजहांपुर, मई 26 -- निगोही, संवाददाता। शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के रटी गांव में शनिवार शाम हुई गोलीकांड की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। अपने ही चचेरे भाई द्वारा सिर में गोली मारकर युवक की हत्या किए जाने के मामले में अब पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सार्थक के खिलाफ धारा 105 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चचेरा भाई सार्थक पुत्र सर्वेश अभी भी फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीओ सदर प्रियांक जैन ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना शनिवार शाम करीब पौने छह बजे की है, जब रामबाबू का 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप अपने घर के सामने चारपाई पर बैठा था। तभी चचेरा भाई ...