मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गायघाट थाना के बाघाखाल में बीते 24 फरवरी को हुई अभिषक कुमार की हत्या का मुख्य आरोपित उसके चचेरा भाई 10वीं के नाबालिग छात्र ने मंगलवार को थाने में सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया। बताया कि उसने ही चाकू मारा, इसमें किसी अन्य की कोई संलिप्तता नहीं है। पुलिस ने उसे जेजे बोर्ड में प्रस्तुत कराया। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि छात्र ने स्वीकार किया है कि हत्या उसने ही की थी। बताया है कि उसके पिता काफी नशा करते हैं। नशे में अकसर मां व उन लोगों के साथ मारपीट करते थे। 24 फरवरी को भी उसके पिता ने नशे में मारपीट की थी। जिस पर 10वीं के छात्र, उसकी मां व बड़े भाई ने पिता को पोल से रस्सी से बांधकर मारपीट कर रहे थे। अभिषेक ने देखा कि उसके चाचा को उसकी पत्नी व बेटे मारपीट क...