हरदोई, नवम्बर 25 -- पचदेवरा। अनंगपुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को तेज रफ्तार गन्ना भरे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर घायल हैं। सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। हादसे का शिकार युवक चचेरे भाई की शादी के लिए उसके साथ शेरवानी लेकर लौट रहा था। मंगलवार को ग्राम सुल्तानपुर निवासी 18 वर्षीय विशाल अपने चचेरे भाई सीतेश की शादी के लिए दोस्त शिवम के साथ पाली कस्बे में शेरवानी लेने गए थे। तीनों एक ही बाइक पर थे। दोपहर बाद शेरवानी लेकर लौटते समय नहर मार्ग पर अनंगपुर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार गन्ना लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे विशाल उछलकर सड़क पर जा गिरा। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर मौके पर ही कुचल गया। वहीं, स...