गंगापार, मई 9 -- चचेरे भाई की बारात से लौट रहे युवक की बाइक से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मांडा थाना क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी 45 वर्षीय संदीप निषाद पुत्र रामसागर निषाद के चचेरे भाई की बारात गुरुवार सायं मेजा थाना क्षेत्र के रैपुरा तंदरिया गांव गयी थी। शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे संदीप अपनी बाइक से बारात से लौटकर अपने घर उमापुर, मांडा आ रहे थे। मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी के समीप आरओबी पर पहुंच कर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे संदीप को गंभीर चोटें आयीं। राहगीर व पुलिस घायल दशा में संदीप को दिघिया के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। बारात से लौटते वक्त हुई युवक की मौत से पूरे परिवार में व्याप्त शादी की खुशी गम में बदल गयी। संद...