बांदा, नवम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी क्षेत्र के खौंड़ा गांव में दो दिन पूर्व चचेरे भाई की हत्या में मुख्य आरोपी मुखिया को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद किया है। अभी मुखिया के पिता व भाई पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। खौड़ा गांव निवासी कमल शुक्ला की भैंस दरवाजे पर बड़े भाई के नांद में चारा खाने लगी। पुत्र छोटा बउवा व विनीत शुक्ला की दादा के बेटे मुखिया उर्फ अनित शुक्ला से विवाद हो गया। शोर सुनकर पिता बड़कू उर्फ मुन्ना और दो अन्य भाई अनीत व विनीत भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। मुखिया ने विनीत के सिर में फावड़ा मार दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। कानपुर ले जाते समय उसकी रास्त में मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।...