बांदा, नवम्बर 2 -- बांदा, संवाददाता। तिंदवारी क्षेत्र के खौड़ा गांव में रविवार दोपहर जानवर बांधने को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाइयों ने युवक को फावड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। खौड़ा गांव के रहने वाले कमल शुक्ला ने बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे उसका 23 वर्षीय बेटा छोटा बउवा उर्फ विनीत दरवाजे पर अपने जानवर बांध रहा था। इसी बीच उसके दादा के बेटे ने जानवर बांधने से मना किया। इसी बात पर दोनों में विवाद होने लगा। शोर सुनकर पिता और दो अन्य भाई भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। बेटे को बचाने के लिए वह पत्नी के साथ पहुंचे तो चचेरे भाई ने फावड़े से छोटा बउवा के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इस पर वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। खून के लथपथ होकर उसके गिरते ही हमलाव...