लखनऊ, अप्रैल 12 -- सरोजनीनगर कोतवाली में महिला ने चचेरे देवर पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने महिला की वीडियो भी रिकार्ड की थी। जिसे वायरल करने की धमकी देकर रुपये हड़प लिए। पीड़िता के मुताबिक आलमबाग निवासी चचेरा देवर घर आया था। जिसके साथ महिला बेटी की शादी का सामान खरीदने के लिए नाका गई थी। आरोपी बहका कर महिला को एक होटल में ले गया। जहां गलत काम करते हुए कुछ वीडियो रिकार्ड की। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए यौन शोषण करते हुए रुपये भी ऐंठे। कई दिनों तक शारीरिक शोषण झेलने के बाद पीड़िता ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...