बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में इमरान की चाकू से प्रहार कर हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि इमरान का उसकी चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते इमरान की हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी के पास से आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि विगत 21 अक्टूबर को इस्लामाबाद गांव निवासी रहीश पुत्र अब्दुल रसीद ने बताया था कि गांव निवासी उमर, जुबैर, अंसार व दो अज्ञात ने उनके पुत्र इमरान की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी थी। मंगलवार को थाना खुर्जा देहात पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपी उमर पुत्र अंसार को गांव किर्रा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। ज...