देवरिया, सितम्बर 23 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने उपनगर के हरैया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज आरोपी की तलाश कर रही थी। उपनगर के एक मोहल्ले की रहने वाली 12 वर्षीय बालिका के साथ चचेरा भाई कई महीनों से डरा-धमका कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बात की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा। कुछ दिन पहले बालिका के पेट में दर्द होने पर परिजन अस्पताल लेकर गए और जांच कराए तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि वह चार माह की गर्भवती है। परिजनों ने उससे पूछताछ की तो पूरी घटना उसने बताई। परिजन आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गई। 11 सितम्बर को परिजन एसपी कार्यालय पहु...