लखनऊ, सितम्बर 23 -- थाना क्षेत्र में एक युवक ने चचेरी बहन के कमरे में घुसकर उससे छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। माल थाना क्षेत्र की पीड़िता के मुताबिक रविवार की रात उसका चचेरा भाई कमरे में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। नींद खुलने पर उसने विरोध किया तो धमकी देकर भाग निकला। पीड़िता ने बड़ी मां को बताया तो उन्होंने चुप कराने की कोशिश की। सोमवार को पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर तहरीर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष हरिदास चौरासिया ने बताया कि आरोपी प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...