प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- चचेरी बहन की शादी में जयमाल के दौरान आधी रात बाइक से बाजार जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में बाइक पर बैठा उसकी बुआ का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते ही जयमाल के मंगलगीत और गीत के बीच कोहराम मच गया। जयमाल के बावजूद शादी नहीं हुई। रात को ही बारात लौट गई। अंतू थाना क्षेत्र के दांदूपुर दौलत के बहोरीपुर निवासी राजाराम की बेटी सपना की शादी के लिए गुरुवार को सुल्तानपुर के मंडरका से बारात आई थी। हंसी-खुशी जयमाल हो गया और दोनों पक्ष के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे कुछ सामान कम पड़ गया तो लड़की के चाचा शिवप्रसाद का 24 वर्षीय बेटा कृष्णा बुआ के बेटे गौरीगंज अमेठी निवासी विक्की के साथ बाइक से बाबूगंज बाजार जा रहा था। रास्ते में ...