मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विंध्याचल पुरानी वीआईपी रोड स्थित चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आई युवती शनिवार को संदिग्ध हाल में लापता हो गई। परिवार के लोग पुरोहित के बाड़ा में रुके थे। दोनों पक्ष जौनपुर से शादी रचाने विंध्याचल आए थे। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही है, लेकिन दूसरे दिन भी युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है। जौनपुर के शाहपुर से दो परिवार के लोग शनिवार विंध्याचल आए। यहां पुरानी वीआईपी स्थित एक पुरोहित के बाड़ा में रुके। परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे। उसी दौरान पुरोहित के बाड़े से दुल्हन की 23 वर्षीय चचेरी बहन संदिग्ध हाल में लापता हो गई। काफी देर तक युवती कहीं दिखाई नहीं पड़ी तो परिजन परेशान हो गए। आस-पास तलाश करने लगे। काफी खोजबीन के बावजूद कुछ पता नहीं चला तो पु...