मऊ, अप्रैल 30 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के बापू इंटर कालेज के पास मंगलवार को संदिग्ध हाल में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुरा निवासी 21 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र राम अवतार मुम्बई में रहता था। उसकी चचेरी बहन की शादी मंगलवार को थी। चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जयप्रकाश तीन दिन पूर्व मुम्बई से घर आया हुआ था। मंगलवार की सुबह चचेरी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान जयप्रकाश घर के परिजनों से किसी बा...