बदायूं, फरवरी 20 -- बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली इंदिरा चौक के अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बाइक सवारी युवक अपनी चचेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। बाइक सवारी युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ। सिविल लाइन कोतवाली इलाके के सिरसा दबरई गांव के रहने वाले दुर्वेश 22 साल पुत्र जय सिंह अपनी चचेरी बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए मिलक गांव जा रहा था। तभी शहर इंदिरा चौक के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। दुर्वेश की मौत...