हरदोई, दिसम्बर 4 -- माधौगंज। ग्राम सहिजना निवासी किसान बाइक कस्बे से वापस घर जा रहा था। अचानक मिल के पास आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक मार दी। इससे किसान की बाइक ट्रक में घुस गई। जब तक लोग इलाज के लिए सीएचसी ले जाते उसने दम तोड़ दिया। ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुधीर की चचेरी बहन की गुरुवार को शादी थी। इसके लिए वह कस्बे में घरेलू सामग्री लेने गया था। अचानक हुए हादसे से खुशियों की जगह मातम छा गया। मृतक की पत्नी सुप्रिया पटेल और बेटी गौरवंशी पटेल, रक्षा पटेल के सिर पर कोई सहारा नहीं रहा है। सुधीर के एक भाई की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी थी। मां भी इस दुनियां में नहीं हैं। सड़क हादसे के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। पिता लवकुश...