लखीमपुरखीरी, मई 18 -- चचेरी बहन का तिलक चढ़ाकर बाइक से लौट रहा भाई हादसे का शिकार हो गया। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वापस आते समय जैसे ही बाइक सवार युवक चकई पुल के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव चौफेरी निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार शुक्रवार की शाम गांव के ही बांकेलाल के साथ बाइक से चचेरी बहन रेखा का तिलक लेकर क्षेत्र के गांव मथुरा पुरवा गए थे। शनिवार को घर में बारात आनी थी। शादी का पूरा कामकाज राकेश ही देख रहा था। बताते हैं कि राकेश जब बांकेलाल के साथ तिलक चढ़ाकर बाइक से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह चकई पुल के पास ...