कौशाम्बी, जून 11 -- जहर मिली टॉफी खिलाकर चचेरी बहनों समेत तीन बच्चियों की हत्या करने के मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को अदालत ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। दिल दहला देने वाली घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव में अगस्त 2023 में हुई थी। सौरई बुजुर्ग गांव निवासी राजकुमार प्रजापति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पड़ोसी शिवशंकर पुत्र बुलाकी राम से उसकी रंजिश चल रही थी। दोनों के मकान की छत एक-दूसरे से सटी हुई है। 17 अगस्त 2023 की भोर में पड़ोसी ने अपने घर की छत से उसके घर की छत में जहर मिली कई टॉफी फेंक दी थी। आठ वर्षीय बेटी वर्षा छत पर ही सो रही थी। उठने के बाद उसने बिस्तर पर पड़ी टॉफी उठा ली। इसे अपनी चचेरी बहन सात वर्षीय साधना, छह वर्षीय शालिनी व पारिवारिक की बच्ची सा...