बेगुसराय, जुलाई 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लोहियानगर थाना के बाघा दुर्गास्थान के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने अमित कुमार को गोलियों से भून डाला। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी जबकि इसका सहयोगी प्रिंस कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया था। इसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में सिंघौल थाना के मचहा निवासी दिलीप सिंह का पुत्र सूरज कुमार, मटिहानी थाना के रामदीरी नकटी टोल निवासी शंकर पोद्दार का पुत्र शुभम कुमार व सिंघौल थाना के राजापुर निवासी मिंटू यादव का पुत्र दीपक कुमार का नाम शामिल है। पुलिस ने इनलोगों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोलियां, नकद 2.71 लाख 800 रुपये, दो मोबाइल, एक हेल्मेट, बाइक की एक चाबी, घटना के समय पहना गया दो शर्ट व दो लाल रंग के गम...