सुपौल, मई 13 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि लालगंज पंचायत के बीचोंबीच प्रवाहित होने वाली गैड़ा नदी में पुल नहीं होने के कारण लोगों को चचरी के सहारे जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। इसके बावजूद लोगों की समस्या समाधान के लिए जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के बीमार मरीज को भी चचरी पुल से जैसे तैसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर कोई ध्यान नही दे रहे है। जानकारी अनुसार परियाही गांव के मध्य भाग में नदी पड़ने के कारण दोनों भागों के लोगों को इस पार से उसपार आना जाना नत्यि पड़ता है। क्योंकि हाट भी नदी के इस पार ही है जबकि स्कूल उस पार है। लोगों ने बताया कि नत्यि चचरी पुल के सहारे आवश्यक समान लेकर नदी पार करने में लोगों ...