मधेपुरा, सितम्बर 20 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित सुरसर नदी संगम घाट पर पुल नहीं बनने से हजारों की आबादी को चचरी के सहारे आवागमन करने की विवशता बनी हुई है। इस पंचायत के अलावा पूर्वी क्षेत्र के लोगों और सुरसर नदी के पश्चिमी भाग के बिशनपुर सुंदर, टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में रहने वाले लोगों को सुलभ आवाजाही के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सुरसर नदी में संगम घाट पर पुल नहीं रहने से पश्चिम भाग में रहने वाले लोगों को प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर आने-जाने में 10 से 15 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि पूर्वी भाग में रहने वाली बड़ी आबादी को भतनी, शंकरपुर, सिंहेश्वर, त्रिवेणीगंज सहित अन्य जगहों पर में लंबी दूरी तय करने की मजबूरी होती है। पुल का निर्माण और स्टेट हाईवे से महादलित टोला टिकुलिया...