बागेश्वर, सितम्बर 17 -- कनलगड़ घाटी लंबे समय से मत्स्य पालन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। यहां उत्पादित ट्राउट मछली पूरे देश में जानी जाती है। क्षेत्र के कई लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, लेकिन दो दिन पूर्व चचई के ग्राम प्रधान के मछली तालाब में किसी अज्ञात ने जहरीला पदार्थ डाल दिया। इस कारण तालाब में पल रही सैकड़ों मछलियां मर गईं। पीड़ित ने प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि ग्राम पंचायत चचई में मछली विभाग की ओर से आजीविका चलाने के लिए किसानों को मछली तालाब और मछली के बच्चे उपलब्ध कराए गए थे। छोटे-छोटे किसान इन्हीं तालाबों से अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, लेकिन बीते दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम प्रधन दीवान राम के मछली तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे करीब चार सौ से अधिक मछलियां मर गई हैं। इस घटना से मछल...