जहानाबाद, अगस्त 26 -- हत्या कर बल्दैया नदी के झाड़ी में छिपाया गया था शव एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर एकत्र किए नमूने ग्रामीणों की मांग पर खोजी कुत्ता बुलाकर करायी गयी जांच रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के चगोड़ी गांव स्थित बलदैया नदी के किनारे झाड़ी से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह चगोड़ी गांव के लोग बलदैया नदी किनारे अपने बधार में खेत के तरफ गए हुए थे तभी झाड़ी के समीप एक अज्ञात शव पर नजर पड़ी। शव पर नजर पड़ते ही ग्रामीणों ने गांव के लोगों को बताया जैसे ही गांव के लोगों को जानकारी हुई। बधार में लोग पहुंचने लगे और वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन शव पूरी तरह से सड़ा गला होने के कारण जुटी भीड़ भी शव की पहचान नहीं कर सकी। शव के कुछ दूर पर उसका सिर भी बरामद किया गया।...