पटना, मार्च 2 -- स्कूलों में मध्याह्न भोजन चख कर और मीनू के अनुसार परोसे जा रहे हैं। हर दिन की रिपोर्ट देने की व्यवस्था के बाद इसको लेकर सजगता बरती जा रही है। पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना से आच्छादित विद्यालयों में ऑडिट कराई गई। ऑडिट में 23 जिले के 553 विद्यालयों को शामिल किया गया। इनमें 90 फीसदी स्कूलों में बच्चों को चख कर मध्याह्न भोजन परोसा जाने की बात सामने आई। ऑडिट में शामिल 295 प्राथमिक विद्यालयों में 89 फीसदी तो वहीं 258 मध्य विद्यालयों में 93 फीसदी में बच्चों को भोजन परोसने से पहले रसोइयों की ओर से भोजन को पहले चखा जाता है। भोजन को चखने के बाद ही रसोइया इसे बच्चों को परोसते हैं। मालूम हो कि ऑडिट ग्रामीण विकास विभाग ने किया। थर्ड पार्टी के रूप में विभाग को स्कूलों में योजना के क्रियान्वयन को लेकर ऑडिट की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। भो...