देवरिया, नवम्बर 18 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। कार्तिकपूर्णिमा के दिन से करीब एक माह तक चलने वाले चखनी घाट मेले में लोगों की भीड़ जुट रही है। आसपास के ग्रामीण लकड़ी के सामानों की खरीददारी करने के लिए मेले में दुकानदारों से मोलभाव करते हुए पूरे दिन नजर आते हैं। बिहार तथा उत्तरप्रदेश की सीमा पर लगने वाले इस मेले में दोनों प्रान्त के लोग जुट रहे हैं। इस मेले में लकड़ी, लोहे आदि के सामानों की बिक्री खूब होती है। खनुआ नदी के चखनी घाट पर हर साल करीब माह तक मेला लगता है। कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाले इस मेले में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुट रही है। यहां मिलने वाले लकड़ी तथा लोहे के घरेलू सामानों की बिक्री जमकर होती है। यहां नदी पार करने के लिए बांस से पुल बनाया गया है। जिससे हर रोज हजारों लोग नदी पार करते हैं। बिहार सीमा से सटे होने के कारण इस मेले मे...