देवरिया, मई 8 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के रायबारी स्थित चखनी घाट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता की यह मांग थी कि यूपी और बिहार को जोड़ने वाले चखनी घाट पर पुल का निर्माण होना चाहिए जो आज जाके पूरा हुआ है। क्षेत्र में जितना भी विकास कार्य हो रहा है उसमें क्षेत्रीय जनता जनार्दन का पूरा श्रेय है। क्षेत्र की जनता ने मुझे अपनी रहनुमाई करने का अवसर नहीं दिया होता तो मैं चाह कर भी क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि चखनी घाट पर पुल बनने से यूपी के साथ-साथ बिहार के लोगों काफी सहुलियत मिलेगी।मेरे तीन साल के कार्यकाल में क्षेत्र में 300 से ऊपर छोटी बड़ी सड़...