बिजनौर, मई 7 -- अफजलगढ़ विकासखंड के गांव सीरवासुचंद के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर गांव में चकरोड व तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर हो रहे भराव एवं निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कॉलोनाइजर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। लेखपाल से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूर्व ग्राम प्रधान सरफराज, नसीम अहमद, रियाजुद्दीन सहित आधा दर्शन ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर लेखपाल पर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। आरोप है कि लेखपाल की मिली भगत से कॉलोनाइजरों ने तालाब व चकरोड की भूमि को कब्जा कर कई फीट मिट्टी का भराव कर लिया है। आरोपी मिट्टी का भराव कर भूमि में पक्का निर्माण कार्य कर रहे हैं।ग्रामीणों का कहना ह...