दरभंगा, मई 16 -- वार्ड नंबर 31 के चक रहमत मोहल्ले की मुख्य सड़क बीते चार से पांच साल से जर्जर है। सड़क पर गड्ढे और जलजमाव की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम और वार्ड पार्षद की अनदेखी से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। मोहल्ले की सड़क पर लगे बिजली के खंभों से लटकते तारों में कई बार करंट दौड़ चुका है। कुछ समय पहले बारिश के बाद जमा पानी में करंट फैलने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह मोहल्ला दो वार्ड का बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से सभी स्तरों पर उपेक्षा का शिकार हो रहा है। इसका परिणाम है कि लोगो को समस्या झेलनी पड़ रही है। यह मोहल्ला दो वार्ड 30 और 31 की सीमा पर आता है। इसी कारण प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है। सड़क की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई। यह सड़क एकमी घाट से भीगो होते हुए नीम...