लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया थाना क्षेत्र के चक मूसेपुर गांव में ग्रामीण के घर में चोरों ने नकब लगा दी। चोरों ने घर के पिछले भाग में बने एक कमरे में रखी अलमारी के लॉक तोड़ दिए और उसमें रखी नकदी और जेवर समेत अन्य सामान पार कर के गए। वारदात के दौरान घर के लोग आंगन में और छत पर सो रहे थे। जानकारी होने पर पीड़ित गृहस्वामी ने डायल 100 पर सूचना दी। पीआरवी, पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। गृहस्वामी के मुताबिक करीब 5 लाख रुपयों की संपत्ति की चोरी हुई है। खमरिया थाना क्षेत्र के चक मजरा मूसेपुर गांव के दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र रामशरण मिश्रा के घर के लोग बीती रात आंगन और छत पर सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने घर की बाहरी दीवार में नकब लगा दी और घर में दाखिल हो गए। चोरों ने घर के अंदरूनी हिस्से में बने एक कमरे में रखी अलमारी तोड़ दी...