कौशाम्बी, जुलाई 13 -- करारी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव निवासी कुंवर चंद्र ने शनिवार को समाधान दिवस में थाने जाकर तहरीर दी। बताया कि कुछ लोगों ने नौ जुलाई को चक मार्ग काटकर अपने खेत में मिला लिया है। इसका विरोध करने पर उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी है। मामले में गंभीरता से लेते हुए एसडीएम एमपी वर्मा ने तत्काल लेखपाल को जांच का आदेश दिया। लेखपाल ने अपनी आख्या में बताया कि लगाए गए आरोप सही हैं। इस पर पुलिस ने करारी कस्बे के इंद्रा नगर मोहल्ला निवासी आरोपी रामचंद्र यादव, उसके बेटे जितेंद्र यादव व राजकुमार उर्फ कालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...