पूर्णिया, नवम्बर 4 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के चक पंचायत में लाखों रुपये की लागत से बनी पानी टंकी अब ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। पंचायत भवन के निकट स्थित इस टंकी से सप्लाई होने वाला पानी अब गंदगी के कारण पीने योग्य नहीं रह गया है। वार्ड संख्या-5 के लोगों का कहना है कि कभी इसी टंकी से शुद्ध पानी के लिए भीड़ उमड़ा करती थी लेकिन अब यही पानी बीमारी का खतरा बन गया है। टंकी का ऊपरी ढक्कन पूरी तरह टूट चुका है जिससे पक्षियों का मल-मूत्र सीधे टंकी में गिरता है और पानी दूषित हो जाता है। पानी शुद्ध करने के लिए लगाए गए दो फिल्टर भी लंबे समय से खराब पड़े हैं। एक तो जमीन पर गिरा हुआ है और दूसरा काम नहीं कर रहा। टंकी की देखरेख के लिए रखे गए कर्मी को भी समय पर मानदेय नहीं मिल पाता जिससे रखरखाव की स्थिति और बिगड़ गई है। पूर्...