भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर की बरारी प्रमंडल शाखा में 'चक धूम धूम समर कैंप का समापन हो गया। इस दौरान नृत्य विधा के बच्चे झूमर नृत्य पर खूब थिरके। नाटक विधा के बच्चों ने जल संरक्षण विषय पर प्रस्तुति देकर जल की महत्ता को दर्शाया। संगीत विधा के बच्चों ने बोल रे कोयलिया कू-कू...की मधुर प्रस्तुति दी। मिशन सिंदूर की भावनात्मक नृत्य प्रस्तुति और जादू विधा की मनोरंजक प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत बना दिया। कराटे ब्रेकिंग की रोमांचक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण सिंह, डॉ. सुजाता चौधरी, पेपर क्राफ्ट विशेषज्ञ संजय कुमार झा, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, मुंगेर बाल भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर कुमार मिश्रा, सहायक ...