बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की चिर-परिचित प्रतिद्वंदी टीमें आमने-सामने हैं। दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में पहुंची हैं और आज मैच होने जा रहा है। क्रिकेट प्रशंसक भारतीय टीम की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। फाइनल मैच को लेकर जहां खिलाड़ियों में उत्साह है, वहीं दूसरी और भारत की जीत के लिए दुआएं और प्रार्थना भी की जा रही हैं। बताते चलें कि 41 साल पहले 1984 में विश्व के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत हुई थी। एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें कई बार आमने-सामने आईं, लेकिन 41 साल के लंबे इतिहास में कभी भी दोनों टीमें फाइनल मैच नहीं खेली हैं। पहली बार एशिया कप के फाइनल मैच में टीमें पहुंची हैं। रविवार को दोनों टीमों के बीच एशिया कप का फाइनल मैच होने जा र...