शामली, दिसम्बर 19 -- कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी एक महिला ने उपसंचालक चकबंदी में दो बार पक्ष में फैसला सुनाये जाने के बाद भी आदेशों को पलटने का आरोप लगाते हुए डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद वकीलों ने महिला के हाथ से डीजल से भरी बोलत को छीना। वहीं, थाना आदर्शमंडी पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया और न्याय का भरोसा दिलाया। कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी संगीता देवी ने उपसंचालक चकबंदी शामली पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में जून 2022 में नए चकों पर किसानों को कब्जा दिलाया गया था। उनके पति धर्मेन्द्र, जो मंदबुद्धि हैं, से संबंधित चकों को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मामले में पहले उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के क्रम में डीडीसी शामली द्वारा...