मिर्जापुर, जुलाई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता । सिटी ब्लाक के पिपराडांड में चकबंदी के दौरान जमीन की पैमाइश कर रहे लेखपाल व कानून गो से ग्रामीणों का विवाद हो गया। ग्रामीणों ने लेखपाल और कानून गो पर धन उगाही करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीएम को पत्रक सौंप कर गांव में तैनात चकबंदी लेखपाल को बदले जाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी लेखपाल मोहम्मद इसरार कई किसानों से धन उगाही कर चक की पैमाइश के दौरान गड़बड़ी कर रहे है। शासन के निर्देश पर कटौती की गई भूमि को सुरक्षित रखने की बजाय चहेते कास्तकारों के चक में नाप दे रहे है। इससे गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बुधवार को दोपहर में इसी को लेकर लेखपाल और कानून गो से ग्रामीणों का विवाद हो गया। इसके बाद चक की पैमाइश रोक दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जब लेखपाल इसरार की ड्...