मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के चक इब्राहिम पंचायत में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव संपन्न हुआ। मतदान के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में हुई मतगणना में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रवींद्र राय को 130 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखा। घोषणा के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सरैया डॉ. भृगुनाथ सिंह ने विजयी उम्मीदवार मिथलेश कुमार यादव को प्रमाण पत्र सौंपा। बीडीओ ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के दो तथा प्रबंधकारिणी सदस्य पद के 10 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल 1344 मतदाताओं में से 1075 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो लगभग 79.99% रहा। मतगणना में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मिथलेश कुमार यादव को 571 मत ...