संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र के कोड़रा गांव में चल रही चकवंदी प्रक्रिया के वीच किसानों के चक आवंटन में गांव के कास्तकारों द्वारा स्थानीय चकबंदी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपर आर्थिक लाभ पाकर मनमानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस संबंध में गांव के कास्तकारों ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी पोर्टल पर आनलाइन शिकायत कर जांच करते हुए चकबंदी अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से की जा रही चक आवंटन की प्रक्रिया पर लगाम लगाने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के कोड़रा गांव निवासी कास्तकार रामशंकर पुत्र कपिलदेव तथा अनुग्रह पुत्र जगदीश आदि ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को आनलाइन दर्ज कराई गई शिकायत में वताया है कि गांव में चल रही द्वितीय चक्र की चकबंदी प्रक्रिया में एसीओ स्तर पर आर्थिक लाभ लेते हुए असंवैधानिक व ...