मथुरा, मई 15 -- मथुरा, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, चकबंदी कर्ता तथा चकबंदी लेखपाल को चक आपत्तियों का ससमय निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी कार्यों की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाए। उन्होंने प्रारूप 01 से प्रारूप 09 तक पर एक-एक कर चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि चकबंदी के कार्यों में पूर्ण सहयोग करें, क्योंकि जो भी कार्य चकबंदी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामों में कराए जा रहे हैं, वह शासन के निर्देशों के अनुसार आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने प्रारूप 1 से 9 तक के अंतर्गत जैसे धारा-...