टिहरी, जून 12 -- उत्तराखंड पंचायत आरक्षण बचाव अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा ने गुरूवार को अम्बेडकर पार्क पर उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में गतिमान चक्रीय क्रम को समाप्त करने तथा ट्रिपल प्रक्रिया के तहत नया प्रथम चक्र को शुरू करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया। गुरूवार को अनुसूचित जाति संयुक्त मोर्चा ने गतिमान चक्रीय क्रम को समाप्त करने पर गहन नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन करते हुए इसे नियमित रखने की मांग की और कहा कि यदि ऐसा न किया गया तो आंदोलन को मजबूर होंगे। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में अवगत कराया कि पंचायत राज चुनाव 2025 का जो गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे टिहरी गढ़वाल, देहरादून, चंपावत एवं उधम सिंह नगर में एससी वर्ग के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रतिनियुक्ति करने का अवसर निकट ...