देहरादून, नवम्बर 7 -- गढ़ी कैंट नींबूवाला स्थित हिमालय संस्कृति केन्द्र के ओपन थिएटर में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह निनाद में शुक्रवार को गुप्तकाशी से आए केदारघाटी मंडाण सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों ने चक्रव्यूह का शानदार मंचन किया। इसकी विशेषता थी कि महाभारत के युद्ध के प्रसंग पर आधारित मंचन में सभी कलाकार महिलाएं थी। सातवें दिन दिन डॉ.कृष्णानंद नौटियाल के निर्देशन में महिला पात्रों को लेकर इस प्रयोग का यह तीसरा मंचन था। चक्रव्यूह में सधे हुए गायन के साथ पांडवों और कौरवों के रूप में महिला पात्रों ने शानदार अभिनय किया। ग्रुप के नरेंद्र सिंह रौथाण ने केदारघाटी में चक्रव्यूह व कमलव्यूह मंचन की इस विधा की ऐतिहसिक जानकारी दी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति ने सत्यम शिवम सुंदरम का गायन किया। सुरेंद्र राणा बाउरी लोकगीत दल ज...