गुमला, नवम्बर 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। द. छोटानागपुर रेंज के विभिन्न जिलों में खेलकूद की भावना और प्रतिस्पर्धा को नई दिशा देने वाली अंतर स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता चक्रव्यूह-2025 का 54वां संस्करण का शनिवार को भव्य समापन हुआ। संत इग्नासियुस हाई स्कूल के तत्वावधान में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित तीन दिनी इस खेलकूद समागम में सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक भूषण तिर्कीअपने स्कूल के दिनों को याद कर भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि चक्रव्यूह ने अनेक खिलाड़ियों को मंच दिया,निखारा और पहचान दिलाई है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए वे बोले कि यह परंपरा आगे भी ऐसे ही जारी रहनी चाहिए। उन्होंने स्कूल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि प्रोविंशियल र...