नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- फिलीपीन में चक्रवात 'कालमेगी' ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान के कारण कम से कम 66 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, 26 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ की वजह से कई लोग अपनी छतों पर फंसे हुए हैं, जबकि सड़कों पर कारें बह गईं। आपदा प्रतिक्रिया विभाग ने बताया कि ज्यादातर मौतें चक्रवात से उपजी बाढ़ के कारण हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि यह चक्रवात मंगलवार को देश के मध्य इलाकों में तेज रफ्तार से दाखिल हुआ और व्यापक विनाश फैलाया। बाढ़ का पानी चारों ओर फैलने से लोग घरों की छतों पर चढ़ गए, तो कई वाहन पानी में डूब गए या बह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कालमेगी' को अंतिम बार मध्य गुइमारास प्रांत के जॉर्डन शहर के तटीय इलाके में 130 किमी/घंटा की लगातार हवा और 180 किमी/घंटा तक के झोंकों के सा...